Music

BRACKING

Loading...

भोपाल जिला बार एसोसिएशन चुनाव के रिजल्ट आज:3875 मतदाताओं में से 3250 ने मत दिया; 29 पदाधिकारियों और 53 कार्यकारिणी सदस्यों का भविष्य लॉक



भोपाल  जिला बार एसोसिऐशन भोपाल के द्विवाषिक चुनाव का मतदान सोमवार को हुए। मंगलवार को मतगणना होगी। कुल 3875 मतदाताओं में से 3250 ने 29 पदाधिकारियों और 53 कार्यकारिणी सदस्यों के भविष्य के लिए वोट किया। मत पेटियां शील करके न्यायालय के मालखाने में रखी गई हैं। मंगलवार सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। सबसे पहले शॉर्टिंग की जाएगी। यह करीब ढाई से तीन घंटे चलेगी। दोपहर 11 बजे के बाद मतों की गिनती शुरू हो पाएगी। सबसे पहले प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय के रिजल्ट आएंगे। इनके रात 8 बजे के बाद आने की उम्मीद है।

मतदान के लिए 150 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें चार बार अध्यक्ष रह चुके राजेश व्यास के अलावा पीसी कोठारी, ज्ञान नारायण तिवारी, सुनील मिश्रा और एमएम सलमान मैदान में है। मुख्य से सभी का जोर वेलफेयर के लिए क्लब, मैरिज गार्डन, बैंक, डिस्पेंसरी, स्कूल और पोस्ट ऑफिस तक खुलवाने की पर है। शाम 5.30 बजे मतदान संपन्न हुआ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ