बजरंग दल बिर्रा द्वारा 37 वीं स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम
शुक्रवार, अक्टूबर 08, 2021
बिर्रा-बम्हनीडीह प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम बिर्रा में बजरंग दल द्वारा 37 वी वर्ष पूर्ण होने पर राम मंदिर में पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया जिसमे बजरंग दल के संयोजक सुभाष यादव ने कहा बड़ा ही सौभाग्यशाली युवा हु जिसे बजरंग दल जैसे महत्वपूर्ण संगठन में कार्य करने का सौभाग्य मिला है बजरंग दल 8 अक्टूबर 1984 को स्थापित हुआ हिन्दू युवाओ का एक मात्र संगठन जिसने विगत 37 वर्षो में हिन्दू समाज के माताओ एवं बहनो की रक्षा करने का बीड़ा उठाये आज इतनी बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित हुआ ये सब हनुमान जी के बल के सहारे ही संभव हुआ !
श्री राम जन्म भूमि आंदोलन बाबरी विध्वंस अमर नाथ श्राइनबोर्ड की जमीन वापसी श्री राम सेतु की रक्षा लाखो हिन्दू बहनो को लव जिहाद से बचाने वाला हिन्दू समाज हिन्दू धर्म के लिए पूर्ण निष्ठा से अपने प्राणों तक की आहूति देने वाले ऐसे हिन्दू वीरो रणबांकुरों का यह संगठन "बजरंग दल" जिसका परिचय ही हिन्दू शौर्य है। जिसमे बजरंग दल से नीरज कश्यप, मन्ना बघेल,पप्पू वैष्णव, हरि धीवर, बुदेश सिधार,राम सिंग,सोमू बाबा,टिंकू,समीर केशरवानी,सुभाष यादव,प्रीतेश कश्यप,अवि केशरवानी,ओप्रकाश धीवर,अमित कश्यप,कार्तिक कश्यप,मुकेश देवांगन,राकेश देवांगन,प्रतीक प्रताप सिंह,मुकेश कश्यप,महेन्द साहू,अमन आदित्य,अभिषेक केशरवानी,परमेश्वर दीवार,राजेंद्र गिरी,प्रिंस दुबे, सोनू वैष्णव,विशाल साहू,मोनू धीवर,उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ