विकासखंड स्तरीय शैक्षिक कौशल, कबाड़ से जुगाड व निबंध प्रतियोगिता आयोजित)
बिर्रा जांजगीर-चांपा-जिला मिशन समग्र शिक्षा जांजगीर के मुख्य आतिथ्य में बच्चों के समग्र विकास हेतु विकासखंड स्तरीय शैक्षिक कौशल व कबाड़ में जुगाड़ एवं निबंध प्रतियोगिता विभिन्न संकुलों से आए चयनित छात्रों ने ब्लॉक स्तरीय पठन कौशल लेखन,वाचन कौशल,कबाड़ में जुगाड़ व सिंगलयूज प्लास्टिक विलोपन निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया।जिसमें संकुल स्तरीय चयनित होनहार एवं प्रतिभावान बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपना हुनर दिखाया।
जिला मिशन समग्र शिक्षा एपीसी श्री हरिराम जायसवाल,एस के राठौर,एम आर चंद्रा सहायक प्राध्यापक डाइट जांजगीर के आथिय्य में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे, विकास खंड सहायक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका किंडो रोज, बीपीओ साक्षर भारत श्री धन्यकुमार पांडे,विकास खंड श्रोत समन्वयक श्री एच के बेहार, विकास खंड अकादमी प्रभारी गोपेश साहू जी के मार्गदर्शन व निर्देशन में विकास खंड-बम्हनीडीह के सभी संकुल के चयनित छात्र छात्राओं के समग्र विकास की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य ब्लाक स्तरीय प्रर्दशनी-प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में प्राथमिक खंड छात्र छात्राओं ने लर्निंग आउटकम के अनुरूप विभिन्न कौशलो एवं दक्षता की प्राप्ति के लिए उपयोगी है इसमें विभिन्न स्तरों पर छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा हुनर और शैक्षणिक कौशलो के पहली से तीसरी और चौथी से पांचवी कक्षा स्तर, छठवीं से आठवीं व हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी तक करायी गयी।जो विधार्थियों के लेखन,वाचन कबाड़ में जुगाड़ व निबंध कौशल पर आधारित थी।वाचन कौशल में कक्षा पहली से पांचवी तक का धारा प्रवाह लेखन वाचन कौशल व छठवीं से आठवीं विधार्थियों को वाचन के साथ साथ अल्प विराम, पूर्ण विराम, प्रश्नवाचक चिन्ह व विस्मायि बोधक आदि चिन्हों को समाहित कर धारा प्रवाह वाचन के साथ पठन में समझ,हस्त पुस्तिका निर्माण प्रत्येक संकुल से चयनित किया गया।
हस्त लेखन कौशल प्रतियोगिता में हेमारानी नृसिंह प्रा शा छुइहापारा संकुल पोडीकला, द्वितीय कुनाल खैरवार प्रा शा औराडीह, तृतीय प्रियांशु प्रा शा बिर्रा व माध्यमिक शाला में प्रथम पायल राज कुम्हारी कला, द्वितीय युसी महंत पचौरी व तृतीय प्रेमप्रताप कहरा पोडीशंकर वाचन कौशल विकास प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में प्रथम गजेन्द्र कश्यप बिर्रा, द्वितीय पूर्णिमा वैष्णव रोहदी, तृतीय सौम्या पटेल पिपरदा माध्यमिक स्तर में प्रथम दिनेश कुमार करनौद, द्वितीय नंदकुमार यादव बघौदा, तृतीय याचना सोनाइडीह कबाड़ से जुगाड प्रर्दशनी-प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम अमृता कंवर खपरीडीह, द्वितीय सागर करण पोडीशंकर तृतीय कमलेश बरेठ माध्यमिक स्तर में प्रथम मयंक साहू सोनाइडीह, द्वितीय प्रिया ढीमर बिर्रा, तृतीय सुमन आदित्य सारागांव नूतन देवांगन चांपा हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम कुमारी साक्षी देवांगन चोरिया, द्वितीय सुशील कुमार बंजारे सरहर, तृतीय अजय कहरा चोरिया लक्की सेन भोजपुर को प्राप्त हुआ।
ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त करने वाले छात्रों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे व अतिथियों ने पुरुस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यक्रम प्रभारी सुश्री अर्चना मेम,हिमांचल, शैलेश जी के द्वारा प्रर्दशनी-प्रतियोगिता कार्यशाला में अपनी सहभागिता निभाई। मालखरौदा बीआरसी श्रीमती सविता त्रिवेदी, प्राचार्य भारती सर व दिनेश कुमार जी विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किए गए। धरमदास मानिकपुरी, राजेश कंवर, महेश रत्नाकर, राजकुमार, ललित गुप्ता, रेवती रमण तिवारी सुदेश निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश कश्यप आपरेटर फुटबाल डडसेना, अरूण कश्यप, विश्वनाथ कश्यप, लेखापाल अर्चना गोस्वामी, बीआरपी शशिबाला सिंह पंचराम तंबोली,सरधाराम डडसेना, विरेन्द्र दुबे, राजकुमार राठौर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन आभार व समापन की घोषणा विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे (पीएलसी प्रभारी सेमरिया) ने किया।
0 टिप्पणियाँ