Music

BRACKING

Loading...

बाढ़ के कारण टूट गया था पुल:पचावली पुल पर 12 घंटे से फंसा है ट्रक, लंबी-लंबी कतारों के कारण परेशान रहे ग्रामीण और यात्री

 


शिवपुरी जिले के पचावली गांव में बाढ़ के दौरान पुल टूट गया था। करीब एक महीना बीतने के बाद भी लोगों को अभी भी अधूरे बने पुल से ही यात्रा करनी पड़ रही है। अधूरे पुल पर रोजाना कोई न कोई वाहन फंस जाता है, जिससे लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुधवार को भी यहां एक बड़ा ट्रक फंस गया। यह ट्रक देर शाम तक पिछले 12 घंटे से पुल पर फंसा हुआ है। इस ट्रक के फंसे होने के कारण कोई अन्य बड़ा वाहन न तो दूसरी तरफ से इधर आ पा रहा हैंऔर न ही इधर से उधर जा पा रहे हैं। खास बात यह है कि हर रोज होने वाली यह समस्या प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है।

बीते रोज पलटते-पलटते बचा ट्रैक्टर
दो दिन पहले भी इस पुल पर एक ट्रैक्टर चढ़ते समय अगले टायर की ओर से पूरी तरह खड़ा हो गया था। ट्रैक्टर का इंजन और टायर हवा में थे, उस दिन भी बड़ा हादसा होते-होते बचा था। इसके पहले भी यहां कई ट्रक और अन्य बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

नहीं जा सकी यात्री बस
पुल पर ट्रक फंस जाने के कारण यहां से आने-जाने वाले अन्य यात्री बसों को भी अपना रुट चेंज करना पड़ा, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बीबी श्रीवास्तव, एसडीएम का कहना है कि यह परेशानी मेरे संज्ञान में है, मैने ठेकेदार को बुलाया है कि वह काम कब तक पूरा करेगा ताकि लोगों को परेशानी न हो। हम जल्द से जल्द काम पूरा करवा कर, लोगों को समस्या से निजात दिलाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ