ग्वालियर जिले में पहली बार रिकॉर्ड 23 सौ के पार डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंच गई है। जिला अस्पताल मुरार और गजराराजा मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में शनिवार को डेंगू के 113 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई इसमें 57 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 46 मरीज ग्वालियर के हैं। शेष 11 मरीज भिंड, मुरैना, दतिया, धौलपुर, श्योपुर और शिवपुरी के हैं। शनिवार को मिले 46 मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक डेंगू के 2324 मरीज मिल चुके हैं। जिले में अबतक डेंगू से सात बच्चों सहित आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।
आठ जगह लार्वा मिला 6500 रुपए जुर्माना लगाया
ग्वालियर, नगर निगम की टीम को 8 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। सबसे ज्यादा लार्वा शिंदे की छावनी स्थित ऑटोपार्ट्स की दुकानों के आसपास मिला। इस पर टीम ने 4800 रुपए का जुर्माना लगाया। स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड 28 भीमनगर एवं कुम्हारपुरा में 350 रुपए, नाका चंद्रबदनी एवं झांसी रोड 600 रुपए, अचलेश्वर रोड 300 रुपए, थाटीपुर में 250 रुपए, बहोड़ापुर में 100 रुपए एवं बाई साहब की परेड से 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा फॉगिंग भी की गई।
0 टिप्पणियाँ