शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के नगरा गांव में 30 साल के किसान प्रीतम पुत्र आनंदी जाटव ने प्रशासन और प्रतिनिधि द्वारा सुनवाई नहीं करने से दुखी होकर जहर खा लिया। किसान का कहना है कि वह एसडीएम, तहसीलदार को कई शिकायतें दर्ज कर चुका है। किसान सरकारी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण से परेशान है।
शुक्रवार लो गांव आए विधायक को भी बोला, लेकिन वह सिर्फ यह कह कर चले गए कि दिखवाएंगे...। किसान के अनुसार रामदास जाटव ने निकलने तक के लिए रास्ता नहीं छोड़ा है, पूरे गांव वाले परेशान हैं, इसके बाबजूद न तो प्रशासनिक अधिकारी सुन रहे हैं न प्रतिनिधि, यही वजह है कि उसने परेशान होकर जहर खा लिया।
ये है मामला
गांव के खेतों पर जाने के लिए एक सरकारी रास्ता है। इस सरकारी रास्ते पर गांव के रामदास जाटव ने अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण वहां से ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहन नहीं निकल पाते हैं। गांव वालों को कई किमी का फेर खाकर खेत तक पहुंचना पड़ता है। इसी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने शिकायतें की गई हैं।
ज्यादा कुछ कहते हैं तो देता है बलात्कार की धमकी
- पीड़ित किसान प्रीतम जाटव का कहना है कि अगर गांव वाले उससे ज्यादा कुछ कहते हैं या झगड़ा करते हैं तो वह अपनी पत्नी को खड़ा कर बलात्कार के केस में फंसवाने की धमकी देता है।
- पिछोर एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है, जिसके कारण किसान को जहर खाने पर मजबूर होना पड़ा हो। मैने अभी गांव में पता किया है, रात में पति-पत्नी में झगड़े के बाद उसने जहर खाया है और नाम अतिक्रमण का ले रहा है।
0 टिप्पणियाँ