ग्वालियर डेंगू के साथ चिकनगुनिया का भी प्रकोप बढ़ रहा है। 20 नवंबर को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉॅजी लैब में चिकनगुनिया के 4 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें एक 4 वर्षीय बच्चा, तो दूसरा 17 वर्षीय किशोर सहित 3 मरीज चिकनगुनिया से पीड़ित मिले हैं।
अब चिकनगुनिया के 7 मरीज अब तक जिले में मिल चुके हैं। वहीं गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी और जिला अस्पताल की लैब में सोमवार को डेंगू के 127 संदिग्ध सैंपलों की जांच में 51 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। बड़ों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में डेंगू के शिकार हो रहे हैं।
सोमवार को 51 डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं। इनमें 21 बच्चे हैं। 51 में से 41 डेंगू के मरीज ग्वालियर के हैं। जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 2372 तक पहुंच चुकी है, जबकि डेंगू की चपेट में आकर अब तक 8 मरीज जान भी गवां चुके हैं।
फेफड़ों में इंफेक्शन और जोड़ों में था दर्द, जांच में निकला चिकनगुनिया
नई सड़क निवासी 4 वर्षीय बच्चे को कई दिन से बुखार आ रहा था। इस पर परिजन ने कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया। निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने फेफडों में इंफेक्शन बताया था। इसके बाद जीआरएमसी की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में जांच के लिए सैंपल दिया जिसमें चिकनगुनिया होने की पुष्टि हुई है।
वहीं चिकनगुनिया से पीड़ित महिला को दो सप्ताह से बुखार आ रहा था। उसके जोड़ों में दर्द था। जबकि डीडी नगर निवासी 17 वर्षीय किशोर के जोड़ों में दर्द की शिकायत के बाद जांच कराई जिसमें चिकनगुनिया होने की पुष्टि हुई।
0 टिप्पणियाँ