शहर के रेलवे स्टेशन शिवपुरी के पास रहने वाले पांच माह के बच्चे की रविवार को संदिग्ध मौत हो गई। बूढ़दा गांव से आए साले ने पिता पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगाया। वही मृतक के दादा उसकी निमोनिया से मौत होना बता रहे है। पुलिस ने पीएम कराकर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक संतोष (5 माह) पुत्र हीरा चिड़ार निवासी रेलवे स्टेशन के पास शिवपुरी की सोमवार को संदिग्ध मौत हो गई।
बच्चे के मामा सुनील चिड़ार निवासी ग्राम बूढ़दा ने बताया कि उसे एक फोन आया कि तुम्हारे भांजे को बहनोई ने ही मार डाला। जिसके बाद सुनील ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो बच्चें के दादा ने बताया कि उसे निमोनिया था। और हम उसे लेकर अस्पताल भी गए थे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उसे घर लेकर आ गए। वही बच्चे की मां भी स्पष्ट कुछ नहीं बता रही है। जबकि बच्चें के पिता कहा है कोई कुछ बताने को तैयार नही। वही बच्चें के शरीर के ऊपरी हिस्से में कही कोई चोट के निशान नजर नही आ रहे। पुलिस ने मंगलवार को सुबह बच्चें के शव का पीएम कराया और जांच शुरु कर दी।
0 टिप्पणियाँ