शिवपुरी पोहरी बस स्टैंड शिवपुरी स्थित मोबाइल टॉवर से चोरी 15 बैटरियां पुलिस से चौबीस घंटे के अंदर बरामद कर लिया हैं। बैटरियां चुराने वाले मामा-भांजे निकले। घर से बरामद बैटरियों को कबाड़ में बेचने की बात कही जा रही है। कंपनी के कर्मचारी जितेंद्र पुत्र बालकिशन गौर ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20-21 नवंबर की दरम्यानी रात बस स्टैंड स्थित मोबाइल टॉवर से किसी ने 15 बैटरियां चुरा ली हैं। पुलिस ने दो लोगों पर संदेह जताया।
पुलिस ने सुनील (25) पुत्र सुरेश जाटव निवासी मनियर शिवपुरी और श्रीपाल (35) पुत्र चेंहू जाटव निवासी ग्राम सूंड हाल निवास मनियर शिवपुरी को रात में पूछताछ के लिए पकड़ा। सोमवार की सुबह सख्ती बरती तो टॉवर से ड्राई बैटरियां चोरी करना स्वीकार कर लिया। निशानदेही पर पुलिस ने मनियर स्थित घर से 15 बैटरियां बरामद कर ली हैं। पूछताछ में बताया कि वह बैटरियां चुराने के बाद कबाड़ में बेच देते। रिश्ते में श्रीपाल मामा और सुनील भांजा है। श्रीपाल कुछ समय से गांव सूड से आकर अपने भानजे के यहां किराए से रहने लगा था।
0 टिप्पणियाँ