शिवपुरी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षा पहली बार फरवरी में शुरू होने जा रही हैं। 10वीं के पेपर 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के 17 फरवरी से 12 मार्च होंगे। पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेंगे। कोरोना को देखते हुए पहली बार पेपर फरवरी में शुरू हो रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा के लिए माशिमं ने इस बार व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव किया है। पिछले वर्ष परीक्षार्थियों को परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होता था। इस बार परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। छात्रों को सुबह 9.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ