शिवपुरी जन्म से ही गूंगे-बहरे देवकी, दिव्यांश और राज सहित सात बच्चों की तकदीर बदलेगी, वह राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मिलने वाली सरकारी सहायता से निशुल्क ऑपरेशन कराने के उपरांत बोलने और सुनने लगेंगे। इतना ही नहीं धीरे धीरे श्रवण क्षमता खोते जा रहे 21 बच्चों की भी निशुल्क कान के ऑपरेशन होने से उनकी सुनने की क्षमता वापस लौट सकेगी। यह संभव इसलिए हो सका क्योंकि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत श्रवण बाधित रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 70 बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें से 7 बच्चे कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए, 21 बच्चे सीएसओएम सर्जरी के लिए चिन्हांकित किए गए। इसके अलावा दस 7 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को हियरिंग एड का भी वितरण शिविर के दौरान किया गया। इससे बच्चों के माता पिता भी बहुत खुश नजर आ रहे थे। अब उनके बच्चों की परेशानी दूर हो सकेगी। वह भी सामान्य बच्चों की तरह सुनने व बोलने में सक्षम होंगे जिससे हमारे बच्चों के जीवन में भी बदलाव आएगा।
0 टिप्पणियाँ