शिवपुरी कोलारस के आनंदपुर गांव में पहले बाढ़ ने लोगों का सबकुछ छीन लिया। अब जैसे-तैसे जीवन पटरी पर आना शुरू हुआ तो सांपों ने डराना शुरू कर दिया है। गांव में पिछले डेढ़ महीने में दो दर्जन से अधिक घरों में सांप निकल चुके हैं। कई लोगों को सांप ने डसा भी, इनमें से दो लोगों की जान भी चली गई।
नदी में पानी के कारण घरों में घुसे सांप
ग्रामीणों का कहना है कि जब सिंध में बाढ़ आई थी, तब चारों तरफ पानी ही पानी हो गया था। खेत हो या खलियान सब जगह पानी होने के कारण सांपों को छिपने के लिए कहीं कोई जगह नहीं बची थी, इसलिए वे घरों में घुस गए। चारों ओर भरा पानी सुखने के बाद अब सांप लगातार घरों से निकल रहे हैं।
बीन बजाते हैं तो बाहर आ जाते हैं सांप
ग्रामीण देवेंद्र का कहना है कि गांव वाले इन सांपों को पकड़ने के लिए अशोकनगर जिले के बीसोर गांव से सांप पकड़ने वालों को बुलाते हैं। देवेंद्र के अनुसार पिछली कई पीढ़ियों से यह लोग सांप पकड़ने का काम करते हैं। सांप दिखने पर तत्काल इन्हें बुलाया जाता है। ये बीन बजाना शुरू करते हैं और सांप बाहर आने लगते हैं।
ये बोले ग्रामीण
ग्रामीण किशन सिंह का कहना है कि हमारे यहां कुछ दिन पहले नाग-नागिन का जोड़ा निकला था। गांव में निकल रहे सांपों से दहशत की स्थिति बनी हुई है। सपेरों को बुलाकर सांपों को पकड़वाया। ग्रामीण घसीटा का कहना है कि -हमारे घर में सांप निकला था, सांप ने मेरे नाती को डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके अलावा भूपेंद्र की पत्नी की भी सर्पदंश से मौत हुई थी। गांव में सांपों से दहशत बनी हुई है।
0 टिप्पणियाँ