शिवपुरी में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गोकुल धाम वाटिका में आयोजित एक शादी-समारोह से दो अज्ञात चोर दुल्हन के सिरहाने रखा जेवरों का बैग चुरा ले गए। चोरों को बैग चोरी करते हुए दुल्हन ने देख लिया, वह चीखी भी परंतु तब तक चोर वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
एक बैग में कुछ नहीं मिला, आंख खुली तो भागे
इंदौर निवासी हरीश शिंदे ने अपनी भांजी की शादी में गोकुल धाम वाटिका में आए हुए थे। समारोह के दौरान दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर दुल्हन के कमरे में घुस गए, जहां दुल्हन लेटी हुई थी। उक्त चोरों ने कमरे में घुसकर एक बैग की तलाशी ली। उस बैग में कुछ नहीं मिला तो चोरों ने दुल्हन के सिरहाने रखा बैग उठाया, जिसमें छह तोला सोने के जेवर के अलावा पांच हजार रुपए रखे हुए थे। इसी दौरान दुल्हन की आंख खुल गई, लेकिन तब तक चोर बैग लेकर भाग गए।
0 टिप्पणियाँ