आज पूरे जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया। सभी विकासखंडों सहित कुल 320 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कोलारस में बरखेड़ी, पनवारी, अमरपुर और डेहरवाड़ा का निरीक्षण किया। बरखेड़ी में दूसरे डोज़ की लंबित लिस्ट के अनुसार केवल 10 लोग शेष थे, वहां दूसरी जगह वैक्सीनेशन केंद्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पनवारी और अमरपुर में डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। डेहरवाडा में लक्ष्य के विपरीत कम वैक्सीनेशन हुआ था। इस संबंध में उन्होंने टीम से जानकारी ली और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगी टीम से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन भी किया और कहा कि इस महाअभियान में सभी को इसी प्रकार सक्रियता से काम करना है तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
अतरसिंह को वैक्सीनेशन टीम के पास लेकर पहुंचे और साथ में खिंचवाया फोटो
ग्राम अमरपुर में वैक्सीनेशन केंद्र के भ्रमण के दौरान जब कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दिव्यांग अतरसिंह को आते देखा तो वह स्वयं बाहर निकले और अतरसिंह को हाथ पकड़कर वैक्सीनेशन टीम के पास लेकर पहुंचे।उन्होंने अतरसिंह को कुर्सी पर बैठाया और वैक्सीन लगवाई। इसके बाद अतरसिंह के साथ फोटो खिंचवाई और उत्साहवर्धन किया।
0 टिप्पणियाँ