Music

BRACKING

Loading...

भोपाल में जीप से टक्कर मारकर बाइक से गिराया, फिर डंडे से हमला; अस्पताल में मौत



 भोपाल के बैरसिया इलाके में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 9 नवंबर को दो आरोपियों ने जीप से टक्कर मारकर गिरा दिया था। इसके बाद उस पर लाठी-डंडे से हमला किया था। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दम तोड़ दिया।

एसआई साहब सिंह इवने ने बताया कि 55 साल की मछला बाई ग्राम सोनकच्छ बिजौरी टपरा में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत बताया कि उनके 18 साल के बेटे सोनू कंजर का सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में रहने वाले नसीम और शुक्ला कंजर से विवाद चल रहा है।

मंगलवार 9 नवंबर को उनका बेटा एक अन्य युवक के साथ बाइक से जा रहा था, तभी नसीम, शुक्ला, रिंकू और अनूप कंजर ने उन्हें देख लिया। आरोपी जीप से पीछा करने लगे। सोनू जान बचाकर तेजी से बाइक लेकर भागने लगा, लेकिन आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद सोनू के गिरने के बाद आरोपियों ने राड और डंडे से उस पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में सोनू को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ