शिवपुरी कोलारस के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा से महज 200 मीटर की दूरी पर एक स्लीपर कोच बस के चालक की बस चलाते समय अचानक नींद लगने से बस एक कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में टोल का एक कर्मचारी बृजेश लोधी (25) घायल है।
बस में सवार होकर घर के लिए हुए था रवाना
यात्री बस शिवपुरी की ओर से गुजरात जा रही थी। बस पूरी खाली थी। जब बस टोल से क्रॉस हुई तो टोलकर्मी बृजेश घर जाने के लिए बस में सवार हो गया। वह कैबिन में बैठा था। इसी दौरान लंबी यात्रा से थके हुए बस चालक को झपकी आ गई। उसने बस शायद ओवरटेक करने के प्रयास में क्लीनर साइड से कंटेनर में मार दी। इस कारण केबिन में बैठे बृजेश का पैर बस के डैश बोर्ड और कंटेनर के बीच फंस गया। बृजेश के पिता उसे पहले जिला अस्पताल लाए। लेकिन जब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां भी सही इलाज न मिलने की वजह से उसे ग्वालियर ले गए।
0 टिप्पणियाँ