शिवपुरी कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत बैरसिया से भोपाल में आयोजित हुए जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने गया एक ग्रामीण छिंगा पुत्र छुट्टी आदिवासी गायब हो गया। मोदी की सभा के बाद सभी आदिवासी अपनी-अपनी बस में आकर बैठ गए, लेकिन जब बैरसिया के रोजगार सहायक श्याम सिंह ने गिनती की तो बस से एक आदिवासी छिंगा गायब था। जिम्मेदारों ने उसको खूब ढूंढा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला, अंततः थक हार कर सभी वापस आ गए। जब छिंगा घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उनका कहना था कि हमें कुछ नहीं मालूम, आप उसे कहीं से भी ढूंढकर लेकर आओ।
डामर रोड के फेर में भूला बस
श्याम सिंह के अनुसार उन्हें छिंगा ने बताया है कि उसे ऐसा याद था कि जहां से वह आए थे, वहां डामर रोड नहीं थी, लेकिन जब वह सभा स्थल से लौटा तो उसे डामर रोड मिली। यही कारण रहा कि वह भ्रमित हो गया और रास्ता भटक कर ग्वालियर की बस में जाकर बैठ गया। ग्वालियर पहुंचने पर उसे शिवपुरी की बस में बिठा दिया गया जहां से वह अपने गांव आ गया।
0 टिप्पणियाँ