त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। गत दिवस रविवार को राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई और पंचायत आम निर्वाचन के कार्यक्रम और तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने राजनैतिक प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव 3 चरणों में सम्पन्न होगा। शिवपुरी जिले में प्रथम चरण में खनियांधाना और बदरवास विकासखंड, द्वितीय चरण में पिछोर, नरवर, कोलारस और तीसरे चरण में पोहरी, करैरा और शिवपुरी में निर्वाचन कराया जाएगा। प्रथम चरण और द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र 13 दिसम्बर 2021 से लिये जाएगें जबकि तृतीय चरण के नाम निर्देशन पत्र 30 दिसंबर से जमा होंगे। जिसका समय सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। मतदान का समय प्रात: 7:00 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन सम्पन्न हो, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी आचार संहिता का पालन करें। उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों सहित अन्य जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स प्रो. खंडेलवाल ने ईवीएम की प्रक्रिया की जानकारी दी। यह भी बताया कि OLIN पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन करने के बाद प्रति एआरओ अथवा आरओ के पास जमा करना होगा। बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार सहित राजनैतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ