शिवपुरी, गत दिवस बुधवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों और पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी और कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पंचायत चुनाव संपन्न कराना है। शिवपुरी जिले में 3 चरणों में चुनाव होंगे। जिले में कुल 1756 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें साढ़े 9 लाख से अधिक मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पंच पद के लिए घोषणा पत्र और सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए शपथ पत्र लगाना होगा। अभ्यर्थी को विद्युत विभाग का अदेयता प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि अभ्यर्थी चाहे तो ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भर सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद संबंधित उसका प्रिंट निकालकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा। ऑनलाइन नामांकन OLIN ऐप के माध्यम से भरा जाएगा। एमपी लोकल इलेक्शन की वेबसाइट पर जाकर OLIN एप्लीकेशन से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी प्रथम और द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा रहे हैं जो 20 दिसंबर तक लिए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ