छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित)
बिर्रा-आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के तत्वावधान में माह के द्वितीय रविवार 12 दिसंबर 2021 को प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने मनोज तिवारी जी के निर्देशन में सभी चिकित्सकों, अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से अभिनंदन किया। मुख्य अभ्यागत के रूप में गगन जयपुरिया
सभापति जिला पंचायत जांजगीर चांपा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उदबोधन में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ व चिकित्सकों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार की तारीफ की और उनके सेवा भाव के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए उन का मान बढ़ाया। पूर्व प्रांतीय महामंत्री हरिराम
जायसवाल ने भी शिविर के संबंध में विस्तार से अपनी बातें रखी और संघ के सहयोग से आयोजित होने वाले शिविर का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया। चिकित्सकों द्वारा दूर दूर से आए लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श देते हुए दवा वितरण किया गया। उक्त शिविर में संघ के पदाधिकारियों ने भी जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पांडे जी के साथ स्वास्थ्य जांच कराया और पूरे समय तक सहयोग प्रदान करते हुए उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ