शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरा में गेत (खेत) से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने आए एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुरा निवासी मुकेश पुत्र विद्याराम धाकड़ (37) ने तेंदुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मुकेश ने बताया कि 15 जनवरी 2026 की रात करीब 9 बजे, उसका छोटा भाई अतरसिंह धाकड़ खेत में भैंसों को घास डालकर बाहर कर रहा था। इसी दौरान पास में खड़े ट्रैक्टर से आहट सुनाई दी।
आहट होने पर जब अतरसिंह ने जाकर देखा तो एक अज्ञात चोर ट्रैक्टर की बैटरी निकालने की कोशिश कर रहा था। अतरसिंह ने तत्परता दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया। शोर सुनकर मौके पर चाचा सुखदेव धाकड़ भी पहुंच गए। जब चोर भागने लगा तो दोनों ने मिलकर उसे काबू में कर लिया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बैठा लिया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस थाना तेंदुआ की टीम मौके पर पहुंची और पकड़े गए आरोपी को थाने ले जाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

0 टिप्पणियाँ