बलौदा -विकासखंड की आज की बैठक/कार्यशाला यू. के. रस्तोगी( प्रमुख समन्वयक) बीईओ एस. आर. खांडे, द्वय एबीइओ विकासखंड प्रभारी श्रीमती योगेश्वरी तंबोली, बच्चों के साथ लर्निंग आउटकम को प्रस्तुत करने वाले शिक्षक उदय देवांगन, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैक्षिक समन्वयक रामकुमार साहू,अरपा पैरी की धार गीत को सहेजे हुए बेहतरीन गायिका एवं सहायक शिक्षिका लक्ष्मी करियारे द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन एबीईओ ललित जाटवर ने किया।कार्यक्रम को बीआरसी अर्जुन सिंह छत्रिय के साथ-साथ सभी तीनों एबीईओ दुर्गेश देवांगन, रवि गौतम एवं ललित जाटवर के साथ-साथ बीआरपी राधेश्याम शर्मा ने भी संबोधित किया।पिछले दिनों कलेक्टर महोदय के प्रवास के दौरान शिक्षकों को दिए गए प्रमाण पत्र को श्री अर्जुन सिंह क्षत्रिय
बीआरसी द्वारा वितरित किया गया।लगभग 200 से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में लर्निंग आउटकम्स को बच्चों के माध्यम से व्यवहारिक तौर पर समझाया गया।कक्षा आठवीं के बच्चे शिक्षकों के साथ अग्रिम पंक्ति में बैठे थे।विकास खंड प्रभारी श्रीमती योगेश्वरी तंबोली तथा एबीईओ ललित जाटवर के द्वारा चैलेंज पद्धति से शिक्षण को भी संक्षेप में समझाया गया।शिक्षकों की तरफ से पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में 100 दिन 100 कहानियों के संबंध में जिला नोडल दिलीप लहरे द्वारा संक्षेप में चर्चा की गई।
शिक्षकों के द्वारा ग्रुप में लर्निंग आउटकम्स की जानकारी डालने की बात भी कही गई।सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा के प्राचार्य देवांगन जी के द्वारा कार्यक्रम हेतु हाल उपलब्ध कराने के साथ-साथ साउंड सिस्टम की व्यवस्था भी करवाई गई थी , इसे हेतु उन्हें तथा सभी को आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ