शिवपुरी खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ उन्होंने थीम रोड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि कृपया नई पीढ़ी को स्वच्छ शिवपुरी देने की पहल आज अभी से करना शुरू करें। कल जब आपके बच्चे आपसे मिली स्वच्छता की सौगात को प्राप्त करेंगे तो वह शिवपुरी पर, आप पर, हम सब पर गर्व करेंगे। मंत्री ने कहा कि मुझे शिवपुरी की विधायक होने पर गर्व है। क्या शिवपुरी को भी स्वच्छता के मामले में गर्व नहीं करना चाहिए। स्वच्छता को लेकर बहुत कुछ करने की जरुरत है और इसके लिए हम जिम्मेदार हैं। अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरी जबावदेही के साथ स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, लेकिन अकेले हमसे और अधिकारी-कर्मचारियों से संपूर्ण स्वच्छता का सपना साकार नहीं होगा। यदि हम चाहते हैं कि हम स्वच्छता में देशभर में अपने शहर के नाम का झंडा गाढ़ें तो हम सबको आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी।
मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि आप अधिकार की बात करते हैं अच्छी बात है, लेकिन आप यह न भूलें कि शहर को साफ-स्वच्छ रखना आपका भी कर्तव्य है। यदि आप अपने कर्तव्य के पालन में चंद कदम भी उठाने लगें तो हम स्वच्छता में जल्द ही मंजिल पा लेंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास महानगरीय सड़क सुविधा (थीम रोड) है तो फिर आपके पास स्वच्छता के मामले में महानगरों (इंदौर, भोपाल) जैसा तमगा क्यों नहीं है। मंत्री ने स्वच्छता अभियान में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अभी बहुत कुछ करना है और जब तक हम अपने तय मुकाम तक न पहुंच जाएं हमें रुकना नहीं है। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि कोरोना की आशंकित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की है। हमारी तैयारियां आपात स्थिति को लेकर पूर्व से होना चाहिए इसको हम ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं
थीम रोड पर अतिक्रमण न होने दें
प्रदेश मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वीकार किया कि शिवपुरी के विकास का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है। विकास एक सतत प्रक्रिया है जो जारी रहती है। सर्वागींण विकास के लिए उन्होंने विभिन्ना प्रशासनिक महकमों के अधिकारियों को सामंजस्य से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि आप सब आपस में मिलकर विकास को गति दें। उन्होंने एसडीएम गणेश जयसवाल, एसडीओपी अजय भार्गव और नगर पालिका के अधिकारियों से विशेष तौर पर कहा कि थीम रोड पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और ध्यान रखना कि आपकी वजह से किसी कमजोर व्यक्ति पर कोई आघात न पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ