✍🏻✍🏻सहायक शिक्षक lb के एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति दूर करवाने को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकलीन हड़ताल का हमारा संघ छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ बिना किसी शर्त के समर्थन करता है,,हमारा संगठन पहले से ही वेतन विसंगति दूर करवाने के लिये प्रयासरत रहा है,, अनिश्चितकालीन हड़ताल मे हम फेडरेशन वाले के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने तैयार है,,,
✍🏻✍🏻✍🏻हमारा सभी अन्य संघ जो इस हड़ताल मे शामिल नही है उनसे यही अपील है कि एकता का भाव दिखाते हुये हम सभी सहायक शिक्षक साथियो के अनिश्चितकालीन हड़ताल मे साथ देवे ||
छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ
प्रान्ताध्यक्ष
भूपेन्द्र सिंह बनाफर
मो.-9770425105
0 टिप्पणियाँ