शिवपुरी : त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-अभ्यर्थियों को फॉर्म के साथ जमा करने होंगे निर्धारित प्रपत्र
सोमवार, दिसंबर 13, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार 13 दिसंबर से प्रथम एवं द्वितीय चरण के नाम-निर्देशन पत्र जमा किए जा रहे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों को नाम-निर्देशन पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र भी जमा करने होंगे। उन्होंने बताया कि पंच पद के लिए घोषणा पत्र, और सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए शपथ पत्र जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण-पत्र भी जमा करना है। फॉर्म के साथ विद्युत विभाग का नोड्यूज सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। इसमें संबंधित पंचायत, जनपद के लिए जनपद क्षेत्र का सर्टिफिकेट लगाना होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ