Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित, कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 कलेक्‍टर अक्षय कुमार सिंह ने इस सोमवार को अंतर्विभागीय समन्‍वय बैठक में अंकुर अभियान, वैक्सीनेशन महाअभियान, सी.एम. हेल्पलाइन, ई-ऑफिस, जल-जीवन मिशन और निर्वाचन कार्य आदि की समीक्षा की। उन्होंने अंकुर अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जिन्‍होंने इस अभियान में सहभागिता कर पौधे लगाए हैं और वायुदूत एप पर प्रथम फोटो अपलोड किये हैं वह सेकेण्ड फोटो भी अपलोड करें। अंकुर अभियान में पूरे प्रदेश में शिवपुरी जिला प्रथम स्थान पर है। इसे निरंतर बनाए रखना है क्योंकि वृक्षारोपण का यह वृहद अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

   बैठक में 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान की भी समीक्षा की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अन्‍य नोडल अधिकारी और स्‍थानीय स्‍तर का अमला भी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। 50 घरों पर एक टीम बनाई गई है यह टीम लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।  महाअभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। कन्‍ट्रोल रूम के माध्यम से लोगों को फोन करके जानकारी दी जाए। बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए एल-1 स्‍तर पर ही निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। समय-सीमा पत्रों, विभिन्न आयोगों और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रों का जबाव समय पर भेजने के निर्देश दिये हैं।

ई-ऑफिस प्रणाली से होगा कार्यालयों में काम
   संभागायुक्त आशीष सक्सेना के प्रयासों से पूरे संभाग में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा रही है। सोमवार की बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी इस संबंध में सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं अब सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के तहत कार्य किया जाएगा।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ