भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत शिवपुरी एवं रोजगार कार्यालय के सहयोग से आज गुरुवार को जनपद पंचायत नरवर और पोहरी में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से 52 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया। भर्ती कैंप में एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार के द्वारा 09 युवाओं का चयन किया गया। यह कैंप जनपद पंचायत सीईओ श्री एन.के.फाटक एवं आजीविका मिशन के विकाखण्ड प्रबंधक श्री राजेंद्र धाकड़ एवं देवेंद्र कुशवाह के सहयोग एवं उपस्थिति मे संपन्न हुआ।
कोलारस एवं बदरवास में आज लगेगें भर्ती कैंप
जनपद पंचायत कोलारस एवं बदरवास में 3 दिसम्बर को भर्ती कैम्प आयोजित होगा। इच्छुक युवा इसमें भाग ले सकते हैं। यह कैम्प प्रातः 10 से 4 तक बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में 10वीं की अंकसूची की फोटोकॉपी 1 फोटो एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये (चयनित उम्मीदवार के लिये) के साथ उपस्थित हो।
0 टिप्पणियाँ