Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : मृतक पर हत्या का केस दर्ज

 


शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मनियर क्षेत्र में 23 अप्रैल को एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद ने भी फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने जांच के बाद युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मनियर में बीज गोदाम के पास रहने वाले रामसेवक व उसकी पत्नी शीला वत्स की लाश लाश पुलिस को इनकी पडौसियो की सूचना पर मिली। बताया गया था कि दोनो की लाश इनके घर पर ही बरामद की थी।

जब इनके घर से बदबू आने लगी थी तो पडौसियो को संदेह हुआ और उन्होने पुलिस को सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस पहुंची दरवाजा तोडा तो अंदर का नाजरा भयानक था। नीचे महिला की लाश पडी थी और पति फांसी के फंदे पर लटका मिला था,लाश दो से तीन दिन पुरानी थी। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

जब शीला की पीएम रिर्पोट आई तो उसमे आया कि महिला के सिर में चोट लगने के कारण मौत हुई है। ऐसा पुलिस ने माना कि पहले पति रामसेवक ने अपनी पत्नि की हत्या की हैं और फिर फांसी पर लटक गया। इसी आधार पर पुलिस ने मृत पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ