Music

BRACKING

Loading...

जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने 15 वां वित्त राशि से बांटे 11 पानी टैंकर


 (11 ग्राम पंचायत में बांटे 1-1 पानी टैंकर)

बिर्रा-बम्हनीडीह जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने 11 ग्राम पंचायत बम्हनीडीह,करनौद,बिर्रा,पोडीशंकर,कपिस्दा,तालदेवरी,नक्टीडीह,लख़ुर्री,बंसुला,रोहदा,सहित ग्राम पंचायत बोरसी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पानी टैंकर दिया गया। जिसमें गर्मी के दिनों में होने वाले पेयजल की समस्या अब नहीं होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ