(11 ग्राम पंचायत में बांटे 1-1 पानी टैंकर)
बिर्रा-बम्हनीडीह जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने 11 ग्राम पंचायत बम्हनीडीह,करनौद,बिर्रा,पोडीशंकर,कपिस्दा,तालदेवरी,नक्टीडीह,लख़ुर्री,बंसुला,रोहदा,सहित ग्राम पंचायत बोरसी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पानी टैंकर दिया गया। जिसमें गर्मी के दिनों में होने वाले पेयजल की समस्या अब नहीं होगी।
0 टिप्पणियाँ