*(बाल रक्षक प्रतिष्ठान भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में आभासी पटल पर उपस्थित रहे)*
बिर्रा-राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक शा. कन्या टाऊन पू. मा. शाला चांपा व उमेश दुबे स्वीकृति मंच प्रभारी शिक्षक सेमरिया व रविंद्र दिवेदी शिक्षक, भुवनेश्वर देवांगन शिक्षक ,भुवनेश्वरी जायसवाल शिक्षिका डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कुसमुंडा ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपना कविता पेश की दुनिया के फलक पर सूर्य बन चमके सदा भारत रहे ये ध्वज सदा ऊँचा जगतवंदित मेरा भारत' कु.कमला सोनी शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कबीरधाम चांपा कृष्णकांत राठौर प्रधान पाठक शा. शा. पू. मा. शाला बिरगहनी को सम्मान पत्र बाल रक्षक प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के सेक्रेटरी श्री नरेश वाघ जी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ऑनलाइन द्वारा किया गया अवसर पर वेबीनार के पश्चात शिक्षा के क्षेत्र और गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, भावना, उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षा के क्षेत्रों में अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन ऑनलाइन प्रमाण पत्र सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है विदित हो कि इसमें शिक्षक राजेंद्र जायसवाल राज्यपाल व से और राष्ट्रीय स्तर से और बाल रक्षक प्रतिष्ठान से 94 बार सम्मानित हो चुके हैं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की
0 टिप्पणियाँ