ग्वालियर। यदि आप कम कीमत पर सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ग्वालियर पुलिस की नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। पुलिस द्वारा कुल 66 मोटरसाइकिल की नीलामी की जाएगी। इनमें से कई का न्यूनतम मूल्य ₹10000 तक हो सकता है।
ग्वालियर पुलिस की वाहन नीलामी- 13 फरवरी नहीं 23 फरवरी को होगी
पुलिस थानों में रखे लावारिस वाहनों की विधिवत नीलामी की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस थाना कोतवाली में अब 23 फरवरी को प्रात: 11 बजे मोटरसाइकिलों की नीलामी की जायेगी। पहले यह नीलामी 13 फरवरी को प्रस्तावित थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी लश्कर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को पुलिस थाना कोतवाली में 66 लावारिस वाहन अर्थात मोटरसाइकिल की नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक व्यक्ति इस नीलामी की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ