शिवपुरी, स्थानीय निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी में 01 पद डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (संविदा) के अनारक्षित पद हेतु कुल 277 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनके परीक्षण उपरान्त 194 पात्र अभ्यर्थी एवं 83 अपात्र अभ्यर्थी पाए गए।
उक्त अभ्यर्थियों की अंतरिम मैरिट सूची का प्रकाशन एनआईसी शिवपुरी की बेवसाइट पर एवं कार्यालय कलेक्टर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) शिवपुरी के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस पर आपत्तियाँ 19 फरवरी को सायं 5 बजे तक आमंत्रित की गई हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्तियाँ कार्यालय में अथवा ई-मेल के माध्यम से निर्धारित समयावधि तक भेज सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ