Music

BRACKING

Loading...

जिला पंचायत सीईओ ने की ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा24 उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस

 By braj rawat
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री आरईएस, अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, एपीओ जनपद पंचायत एवं समस्त उपयंत्रीगण उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति न होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत खनियांधाना के उपयंत्री श्री राजेन्द्र गुप्ता, जनपद पिछोर के उपयंत्री श्री घनश्याम झा, शशिपाल सिंह नैन, राकेश चित्तौड़िया छोटू सिंह यादव, सुरेन्द्र लोधी, सुधीर शर्मा, जनपद कोलारस के उपयंत्री श्री दीपचन्द्र कुशवाह, विनोद गुप्ता, हेमन्त पुरी, अशोक जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, जनपद बदरवास के उपयंत्री श्री प्रवेश कारखुर, सुभाष नरोलिया, प्रेमनारायण राठौर, रामेश्वर गुप्ता, जनपद पंचायत पोहरी के उपयंत्री श्री नीतेश गुप्ता, ब्रजेश छिरौलिया, महेश धाकड़ एवं जनपद शिवपुरी के उपयंत्री श्री मुकेश धाकड़, नीरज खरे, रविन्द्र जैन, पवन विसरिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। साथ ही कठोर चेतावनी देकर 07 दिवस के अन्दर अपेक्षित प्रगति नहीं आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उपस्थित समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को निर्देशित किया गया है कि 07 दिवस के अन्दर वित्तीय वर्ष 2019-20 से पूर्व के प्रचलित अपूर्ण कार्य, श्रम नियोजन, श्रम सामग्री अनुपात संधारण, पुष्कर धरोहर संमृद्धि (तालाब जीर्णाेद्धार), मां की बगिया देवारण्य योजना में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भी निर्देशित किया है कि उक्त गतिविधियों की प्रतिदिन उपयंत्रीवार समीक्षा करें, प्रगति से प्रतिदिन जिला पंचायत को अवगत कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ