प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति पोहरी के अंतर्गत अभिभाषक संघ तहसील पोहरी के अंतर्गत अधिवक्ताओं के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत 12 मार्च 2022 के संबंध में चर्चा की गई।
उन्होंने अधिवक्ता साथियों से आव्हान किया कि विगत नेशनल लोक अदालतों की सफलता के अनुरूप ही इस बार भी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करें। ज्ञातव्य हो कि नेशनल लोक अदालतों की सफलता के मामले में शिवपुरी जिला प्रदेश में उच्च स्थान पर बरकरार है यहां न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का एक बड़ा भाग नेशनल लोक अदालतों के माध्यम से निराकृत हो जाता है। इसलिए विगत लोक अदालतों की ही भांति इस बार भी प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा स्वयं रुचि लेकर अधिवक्ताओं से इस संबंध में मीटिंग्स की जा रही हैं।
मीटिंग के दौरान मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा अधिवक्ताओं को कहा गया कि केवल अधिवक्ता ही अपने पक्षकार को उनके सर्वोत्तम हित के बारे में बता सकता है। इसलिए अधिवक्ताओं को चाहिए कि वे पक्षकारों को लोक अदालत एवं मध्यस्थता से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए विवादों को निपटाने के वैकल्पिक प्रावधानों की ओर ध्यान आकर्षित करें ताकि पक्षकारों के लंबे समय से चल रहे विवाद भी सुलझ जाए एवं उनकी धन हानि एवं समय की हानि भी ना हो।
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं के अतिरिक्त पक्षकारगण शामिल हुए। इसी के साथ साथ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार एवं जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा तहसील विधिक सेवा समिति के अंतर्गत निर्माणाधीन मीडिएशन सेंटर का निरीक्षण किया गया तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किए।
0 टिप्पणियाँ