Music

BRACKING

Loading...

*नवाजतन कार्यशाला के संदर्भ में अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हुआ:बेहार*

 


बिर्रा जांजगीर-चांपा-जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी वाघ द्विवेदी डीएमसी श्री राजकुमार तिवारी जी के निर्देशन में नवाजतन उपचारात्मक शिक्षण कार्यशाला प्रशिक्षण संकुलों में अजीमजी प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा दिया जा रहा है। नवाजतन उपचारात्मक शिक्षण कार्यशाला के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए विकास खंड-बम्हनीडीह श्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा एच के बेहार ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग का ये नवाजतन कार्यक्रम अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा उपचारात्मक शिक्षण पर आधारित है।निदानात्मक शिक्षण से बच्चों के लर्निंग गेप व  कोविड -19 महामारी के संक्रमण के वजह से बच्चों के सीखने-सीखाने की गतिविधियों में  हुई क्षति को पूरा करने में संजीवनी की तरह काम करेगा।एक बार फिर से शासन ने  स्कूल  खोलने का आदेश जारी कर दिए है।शिक्षकों की चुनौती पहले से ज्यादा हो गया है। कक्षा शिक्षण के दौरान,  उपचारात्मक  शिक्षण पर भी काम करना है।आज की दौर , टेक्नॉलाजी का दौर है।इसके बेहतर उपयोग से बच्चों के सीखने सीखाने की गति में तेजी ला सकते है।

          नवाजतन कार्यक्रम के तहत सेल्फी विथ सक्सेस के तहत जो बच्चे किसी चुनौती को स्वीकार कर काम कर लेते है ,उस बच्चों के साथ एक अच्छा सा सेल्फी लेकर उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें।बाकी बच्चों को वे उपलब्धि हासिल करने के लिये प्रेरित करें।उपलब्धि हासिल कर लेने पर पुनः सेल्फी लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे।आप पाएंगे कि बच्चों खुशी के साथ इस पर काम करेंगे।

     


विकास खंड स्वीकृति मंच प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने कहा कि बच्चों में हुई लर्निंग लास को कम करने और निर्धारित उपलब्धि स्तर प्राप्त करने के लिए सौ दिवसीय भाषाई/गणितीय/कहानियां कौशल विकास अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक बच्चों को दक्ष बनाने के लिए विशेष अभियान शिक्षा विभाग द्वारा शुरूआत किया गया है।आइये हम सब इस सत्र के बचे हुए समय का उपयोग बेहतर तरीके से बच्चों की निदानात्मक शिक्षण में करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ