Music

BRACKING

Loading...

विचाराधीन बंदी मो. सिराज खान की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच का आदेश,

 


संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी जांच अधिकारी नियुक्त,

     जांजगीर-चांपा 28 फरवरी 2022/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने विचाराधीन बंदी  मो. सिराज खान की मृत्यु की दंडाधिकारी जांच का आदेश जारी किया है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निशा नेताम मंडावी इस प्रकरण की जांच करेंगी।
     विचाराधीन बंदी मो. सिराज खान पिता मो अजिमुल्लाह कुरैशी, उम्र-49 वर्ष, जाति-कुरैशी, निवासी- डुण्डा, थाना-सेजबहार, जिला-रायपुर, की मृत्यु 24 फरवरी 2022 को उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय जांजगीर में हो गई थी।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने इस प्रकरण की जांच के लिए श्रीमती निशा नेताम मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर  को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
 विचाराधीन बंदी मो. सिराज खान  की मृत्यु के संबंध में कोई व्यक्ति अथवा संस्था लिखित/मौखिक साक्ष्य कलेक्टर कार्यालय जांजगीर में कार्यालयीन समयावधि में 15 मार्च 2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ