Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : लोक निर्माण विभाग राजमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने किया बैराड़ में संयुक्त तहसील कार्यालय का लोकार्पण

 

शिवपुरी, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) ने आज बैराड़ में 5.63 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसडीएम राजन नाडिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

इस अवसर सर्वप्रथम साहित्य के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले शिक्षक श्री श्याम बिहारी शर्मा सरल द्वारा रचित सरल बाल पहेलियां पुस्तक का विमोचन राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा, कलेक्टर श्री सिंह एवं मंचासीन सभी अतिथियों द्वारा किया गया।

राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया के सहयोग से पोहरी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गुरूवार को तहसील की बिल्डिंग का जो लोकार्पण हुआ है उसमें सभी अधिकारी संयुक्त रूप से बैठकर अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बैराड़ नगर को आने वाली गर्मियों में गांव-गांव में पानी की समस्या से निजात पाने के लिए हैंडपंप लगवाए जाएंगे, इसकी स्वीकृति जल्दी ही मिल जाएगी। बैराड़ में अति शीघ्र महाविद्यालय की नींव भी रखी जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बैराड़ में बड़ी संयुक्त तहसील का निर्माण हुआ है, इसी में बैठकर अधिकारी अंदर कार्य करते हैं, बाहर की व्यवस्थाओं को देखना जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनता का कार्य है। मुझे आशा है कि बाहर से भी बैराड़ नगर की जनता इस प्रांगण को अच्छा एवं सुसज्जित रखेगी। इस प्रांगण में और अच्छा करने के लिए इसमें वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिंह तोमर, सेठ मेवालाल डॉ.तुलाराम यादव, विजय सिंह यादव द्वारा भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम श्री राजन बी नाडिया द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा) ने गतदिवस पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर में 24.20 लाख रू की लागत से पेयजल व्यवस्था हेतु नल-जल योजना का लोकार्पण तथा ग्राम सेमरी ग्राम पंचायत गूंगरीपुरा में 35.39 लाख रुपए का भूमिपूजन भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ