शिवपुरी, 17 फरवरी 2022/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अशोक कुमार शर्मा ने नरवर रेस्ट हाउस में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली।
नरवर में होने वाले स्थानीय नगर परिषद चुनाव 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ने एडीएम उमेश शुक्ला, तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी रूचि अग्रवाल, थाना प्रभारी मनीष शर्मा, सीएमओ नरवर चन्द्रकांत शर्मा, लाईजनिंग अधिकारी रविरमन पाराशर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह राणा एवं अन्य अधिकारियों से निर्वाचन के संबंध में बैठक की।
नगर परिषद नरवर का आम निर्वाचन 2022 के लिये आयोग की अधिसूचना अनुसार मतदान 6 मार्च को होगा। आचार संहिता नगर परिषद नरवर क्षेत्र में प्रभावी है। प्रेक्षक से नरवर क्षेत्र के निर्वाचन के परिपेक्ष्य में मुलाकात तहसील कार्यालय नरवर के सभाकक्ष में दोपहर 12 से 1 बजे तक तथा मोबाइल नम्बर 7723093252 पर भी चर्चा की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ