नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा ग्राम पिपरसमा में सकारात्मक जीवन शैली, युवा कल्याण एवं फिट इंडिया विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। हमें हमारे जीवन में हमेशा सकारात्मक होना आवश्यक है। हम कोई भी कार्य यदि सकारात्मक होकर करेंगे तो उस कार्य में अवश्य ही सफल होंगे व कार्य चाहे हमारे स्वास्थ्य का हो, हमारे व्यवसाय का हो या हमारी शिक्षा से सम्बन्धी हो।
श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश के विकास के लिये सकारात्मक सोच को लेकर कार्य कर रहे है जिसका परिणाम हम देश में चहुंमुखी विकास के रूप में देख रहे है। श्री भारती ने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, युवाओं को चाहिये कि उन योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करावें।
भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को विकास की योजनाओं से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रही है। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद भारती कार्यक्रम अध्यक्ष जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री शिशुपाल सिंह जादौन, विशेष अतिथि चाइल्ड लाइन के सिटी समन्वयक श्री सौरभ भार्गव, ग्राम पटवारी श्री राकेश गुप्ता, प्रद्युम्न गोस्वामी, इमरत सिंह पनवारी नेहरू युवा केन्द्र के पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय, कार्यक्रम के संयोजक नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, एनवायव्ही श्री राकेश रावत, श्री प्रशान्त भटनागर आदि ने गांधी जी के चित्र पर मालार्पण किया।
नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजेन्द्र विजयवर्गीय ने कहा कि युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त व स्वस्थ युवाओं के सपने को साकार करने के लिये पूरे देश में युवाओं के लिये सकारात्मक जीवन शैली, फिट इंडिया व युवा कल्याण विषय पर कार्यक्रमों का प्रारम्भ किया है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि, वक्ता कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे व अपनी सोच को भी स्वस्थ रखेंगे तो हम बडे से बडे कार्य को सफलता से पूरा कर लेंगे जैसे यदि हम लक्ष्य बनायेंगे कि हमें भी बहुत बड़ा राजनेता या अधिकारी बनना है उस दिशा में सकारात्मकता के साथ कर्म करेंगे तो अवश्य ही हमें बड़ा राजनेता या अधिकारी बनने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती है।
विशेष अतिथि श्री सौरभ भार्गव ने कहा कि लक्ष्य बनाकर कार्य करने वाले ही जीवन में सफलता पाते है अन्यथा वह जीवन भर भगवान या भाग्य को ही कोसते रहते है।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण ही युवाओं में जागरूकता लाने का एक सराहनीय प्रयास कर रहा है। युवा नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री वासुदेव भार्गव, मुकेश धाकड़, प्रदुम्न गोस्वामी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नेहरू कार्यक्रम के संयोजक नेहरू युवा मण्डल सतेरिया के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र रावत ने किया।
0 टिप्पणियाँ