Music

BRACKING

Loading...

एसडीएम पोहरी द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

 ब्रज रावत
 माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड की परीक्षाओं के अनुविभाग पोहरी में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारम्भ की जा चुकी है। एसडीएम राजन बी नाडिया ने अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर नियुक्त शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम पोहरी श्री नाडिया ने पोहरी तहसील के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित सम्पन्न हुई। कही भी नकल प्रकरण की स्थिति नहीं पाई गई। इसके साथ ही उन्होंने पोहरी तहसील के अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले बच्चों की सघन चेकिंग करें। पानी, स्वच्छता की अच्छी व्यवस्था रखें। निरीक्षण के दौरान कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ