चीन विमान हादसे का मामला : प्लेन में सवार 132 व्यक्तियों में से कोई जीवित नहीं
सोमवार, मार्च 28, 2022
गौरतलब है कि चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू के लिए रवाना हुआ चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान, सोमवार को वुझोउ शहर के टेंग्ज़ियान काउंटी के मोलंग गांव के पास एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया था और उसके बाद दूसरा ब्लैक बॉक्स भी खोज निकाला था।बीजिंग। इस सप्ताह की शुरुआत में चाइना ईस्टर्न 737-800 विमान दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है। इस विमान में 132 व्यक्ति सवार थे। चीन के नागरिक विमानन प्रशासन के एक अधिकारी ने देर रात यह घोषणा की। सरकारी मीडिया ने बताया कि जांचकर्ताओं ने डीएनए जांच के जरिये 120 मृतकों की पहचान कर ली है।
0 टिप्पणियाँ