भिंड (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भिंड जिले की लहार तहसील में विवादित जमीन पर स्थापित कर दी गई डा. आंबेडकर की प्रतिमा को हटवाने पहुंचे एसडीएम (प्रशिक्षु आइएएस) विवेक केवी और तहसीलदार नवीन भारद्वाज को उपद्रवियों ने जलाने का प्रयास किया। पहले तो प्रशासन की टीम पर पत्थर व गोबर फेंका गया। लोगों के विरोध के बावजूद जब अधिकारी प्रतिमा के पास पहुंच गए तो आसपास की झोपड़ियों व झाड़ियों में आग लगा दी गई। एसडीएम टीम के साथ फिर भी वहां डटे रहे। बाद में लोगों को समझाइश देने के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद स्थानीय रहवासियों ने स्वयं ही प्रतिमा को विवादित स्थान से हटा दिया।
लहार के वार्ड क्रमांक 14 निवासी कृष्णा सीताराम राठौर ने एसडीएम से शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी है। उसे हटाने की बात कहने पर लोग उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसडीएम तहसीलदार नवीन भारद्वाज के साथ गुरुवार को प्रतिमा हटवाने पहुंचे। उनके साथ कई कर्मचारी व पुलिसकर्मी भी थे। पुलिस-प्रशासन की टीम पर कुछ बदमाशों ने पत्थर और गोबर फेंके। इसके बाद प्रतिमा के पास ही घास-फूस व झोपड़ी में आग लगा दी। आग से घिरे एसडीएम व तहसीलदार को टीम के अन्य सदस्यों व पुलिसकर्मियों ने वहां से सुरक्षित निकाल लिया। तब तक अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। उपद्रवी तत्व वहां से भाग निकले।
0 टिप्पणियाँ