धन से भौतिक और सेवा कार्यों से मिलता आत्मिक सुख
चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स भोपाल की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स भोपाल के नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों से कहा है कि पद का दायित्व निभाने के लिए जो शपथ ली है उसे 365 दिन याद रखें। उसी के अनुसार आचरण करना उनकी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि धन से भौतिक सुख ही मिलता है। आत्मिक सुख सेवा कार्यों से ही मिलता है। इसलिए ज़रूरी है कि समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के विकास में सहयोग का दायित्व ग्रहण करें। सरकार के प्रयासों में सहयोग के साथ व्यक्तिगत स्तर पर भी ज़रूरतमंदों की मदद के कार्य करें। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि चैम्बर के सदस्य इस दिशा में अनुकरणीय पहल का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
राज्यपाल श्री पटेल आज समन्वय भवन में भोपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने व्यापारी और व्यवसायी जगत के श्री अजय गुप्ता, श्री संदीप गोधा, श्री कृष्ण कुमार गट्टानी और सुश्री अंशुल गुप्ता का उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ