गोवा में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज गोवा में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद प्रसाद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. सावंत और साथी मंत्रीगण को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि डॉ. सावंत के नेतृत्व और सक्षम टीम के साथियों के सहयोग से गोवा विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा। उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति आपके संकल्प एवं समर्पण का पूरा लाभ राज्य को प्राप्त होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने MRSAM के सफल परीक्षण पर भारतीय सेना को दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारतीय सेना की मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मृसम मिसाइल (MRSAM) के सफल उड़ान परीक्षण के लिए टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह हमारे शक्तिशाली सशस्त्र बलों को घातक हमला करने में एक महत्वपूर्ण अस्त्र साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रतिभाशाली भारतीय दिमाग और उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण
0 टिप्पणियाँ