Music

BRACKING

Loading...

श्योपुर : 3 बाइक चोर गिरफ्तार, 7 बाइक भी बरामद

 पुलिस ने तीन बाइक चाेर पकड़े हैं। गुरुवार काे एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनाें आराेपियाें ने सात बाइक चुराना स्वीकार किया। चाेरी की साताें बाइक काे बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, तीनाें आराेपी स्मैक का नशा करते हैं और नशा करने के लिए ही बाइक चुराते हैं।

एसपी आलोक कुमार ने बताया कि देहात व कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दाैरान तीन बाइक चोर पकड़े हैं। चेकिंग के दौरान पहले बाइक चोर राड़ेप गांव निवासी हेमराज जाट को पकड़ा गया। इसका दूसरा साथी जावदेश्वर निवासी दीपक मीणा भाग निकला था, जिस पीछा कर दबोचा। इनका एक और साथी पहले से पुलिस गिरफ्त में है।

बाइक चोरी के मामले में पकड़ में आए तीनाें आरोपी स्मैक का नशे करने के आदी हैं। नशा करने के लिए ही यह आराेपी बाइक चोरी की वारदातें करते हैं। राड़ेप गांव निवासी हेमराज जाट चोरी के कई मामलों में पहले भी पकड़ा जा चुका है। तीनाें आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने 7 बाइक चोरी करना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर सभी 7 बाइक बरामद कर ली गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ