शहर से सटे सोंईकलां गांव से एक बदमाश को राजस्थान पुलिस गिरफ्तार कर सवाई माधोपुर ले गई है। बताया जा रहा है कि अप्रैल में राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई 20 लाख रुपए की लूट के मामले में बदमाश और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। जिस बदमाश को राजस्थान पुलिस ने पकड़ा है, वह एक साल पहले श्योपुर शहर की खातौली रोड पर हुई हत्या के मामले में आरोपी है। उस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
शहर के इस्लामपुरा निवासी सादिक उर्फ कटोली पुत्र इलियास बेग के खिलाफ शहर कोतवाली में तीन अपराध दर्ज हैं। पिछले साल अप्रैल माह में आरोपी सादिक उर्फ कटोली ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर खातौली तिराहा स्थित शराब दुकान पर सेल्समैन की हत्या कर दी थी। इस हत्या का खुलासा कोतवाली पुलिस ने अक्टूबर में किया था। इसके बाद से आरोपी सादिक उर्फ कटोली फरार था।
इस दौरान पुलिस ने आरोपी का घर जेसीबी से ढहा दिया लेकिन आरोपी फरारी में ही रहा। गत 26 अप्रैल को राजस्थान के सवाई-माधौपुर में 20 लाख रुपए की लूट हुई। इस लूट में भी बदमाश कटोली का नाम आया तो राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को उसे श्योपुर शहर से सटे सोंईकलां गांव से गिरफ्तार कर सवाई माधोपुर ले गई। वह सोंईकलां में अपी मौसी के घर पर रह रहा था। राजस्थान पुलिस ने कटोली के साथ सन्ना हुसैन पुत्र छोटे खां को भी गिरफ्तार किया है। अब श्योपुर पुलिस उसे हत्या के प्रकरण में राजस्थान से यहां लाएगी
0 टिप्पणियाँ