रेमजापुरा में शुक्रवार की सुबह 8 से 8.30 बजे के बीच पुलिस व प्रशासन ने दुष्कर्म के आरोपी के पक्के मकान को बुलडोजर चलवाकर तोड़ दिया। 10 साल पुराना मकान आधा घंटे की कार्रवाई में जमीन पर रॉ मैटेरियल में तब्दील हो गया। तमाशबीन लोगों का कहना है कि आरोपी पक्ष के लोग अपराध घटित करने के बाद अपने घरों से सामान समेटकर भाग गए। तोड़फोड़ के दौरान घर में कीमती व बड़ा कोई सामान नहीं मिला।
शुक्रवार की सुबह 8 बजे एसडीएम एलके पांडेय, तहसीलदार संजय यादव व थाना प्रभारी सबलगढ़ केके सिंह, एसएचओ रामपुरकलां अरुण कुशवाह फोर्स लेकर रेमजापुरा में दुष्कर्म के आरोपी के मकान पर पहुंचे और मकान को तोड़ने के लिए जेसीबी चलवा दीं। 30 मिनट की कार्रवाई से बुलडोजर ने आरोपी का 10 साल पुराना मकान जमींदोज कर दिया।
गांव के लोगों का कहना है कि पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद आरोपी पक्ष के 20 घरों के लोग अपनी गृहस्थियों का मोटा-मोटा सामान लेकर गांव से भाग गए। पुलिस ने 5 मई की देर शाम रेमजापुरा आकर आरोपियों को देर रात तक दूर-दराज तलाशा लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। परिवार के लोगों ने भी आरोपी किशोर को पुलिस के सुपुर्द करने में कोई सहयोग नहीं किया। मकान टूटने के बाद आरोपी पक्ष के लोग पीड़िता के परिवार को गांव छोड़ने व राजीनामा करने की धमकी दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ