
शिवपुरी में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना के दौरान पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि झांसी-कोटा फोरलेन हाईवे पर कुछ बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले हैं। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को दी गई। एसपी के निर्देशन में दो टीम सहित दो स्वतंत्र साक्षियों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर रवाना किया गया। मुखबिर के बताए हुए स्थान राजू ढाबा के खंडहर को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेर लिया। खंडहर में जाकर देखा तो 5 लोग जमीन पर बैठकर सांवरिया पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे
कोई सामने आए तो गोली चला देना
योजना बनाते समय एक बदमाश का कहना था कि अगर लूट की वारदात के बीच कोई आया तो गोली मारने से नहीं चूकना, इसके साथ ही CCTV का DVR निकालना भी नहीं भूलना है। पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी छीनकर साथ लाने हैं। इस बीच पुलिस दल ने जब 5 बदमाशों को धर दबोचने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं तो 2 बदमाश झाड़ियों में कूदकर भागने में सफल हो गए। पुलिस 3 बदमाशों को ही गिरफ्तार कर पाई।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह 5 लोग 2 बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए शिवपुरी पहुंचे थे। पकड़े गए तीनों बदमाशों ने अपने नाम आमिर, अनीस और शोएब बताया। तीनों बदमाश कालपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पकड़े गए बदमाश आमिर ने बताया कि मौके से जो 2 लड़के भागे थे। उनका नाम समीर खान, इरफान निवासी भाटीपुरा कालपी जिला जालौन है। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ