Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : शिवपुरी पुलिस ने 1 घंटे में किया चोरी का खुलासा

 ट्रैक्टर की डिग्गी में रखे पैसे लेकर भागे चोर, दुकान पर गया था किसान

शिवपुरी शहर के पोहरी बस स्टैंड पर चोर ने एक किसान को उस समय निशाना बना डाला जब वह अपने दादा के लिए बनियान खरीदने गया था इस दौरान चोर किसान के ट्रैक्टर की डिक्की में रखे एक लाख इक्कतीस हजार को चोरी कर लापता हो गया। जिसकी शिकायत किसान के द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज कराई है।

सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम जामखो के रहने वाले 33 वर्षीय किसान शिवदयाल धाकड़ ने अपने साथ घटित हुई घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज कराई शिवदयाल धाकड़ ने बताया कि वह चने की फसल बेचने शिवपुरी आया था चने की फसल बेचकर उसे एक लाख वाबन हजार रु मिले थे जिनमें से एक लाख बीस हजार रुपए उसने अपने ट्रैक्टर की डिग्गी में रख लिए थे इस दौरान वे पोहरी के बस स्टैंड पर वह ट्रेक्टर को खड़ा कर अपने दादा के लिए बनियान लेने के लिए होजरी की दुकान पर चला गया। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ट्रैक्टर की डिग्गी में रखे हुए पैसों को चोरी कर लिया आज पड़ोस में तलाशा तो पैसों से भरा हुआ बैग नहीं मिला जिसकी शिकायत उसने सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।

एक घंटे में चोरी का किया खुलासा

चोरी की वारदात की शिकायत मिलने के बाद ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खमरिया ने मय दल बल के मौके पर पहुंचकर पतारसी की जहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में 2 चोर ट्रैक्टर की डिग्गी में रखे हुए पैसों को निकालते हुए देखें। दोनों चोरों की पहचान संजय जाटव और पुनीत कुशवाह के रूप में की गई जिसके बाद संजय जाटव को पुलिस ने नवाब साहब रोड से गिरफ्तार कर लिया संजय जाटव के पास से किसान के चुराए हुए पैसों में से एक लाख बीस हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए अन्य एक चोर पुनीत कुशवाह अभी फरार बताया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ