Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : नीतू वर्मा के खाते से ट्रांजैक्शन कर 70 हजार रुपए की ठगी



शिवपुरी में एक महिला के खाते से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर 70 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला बुधवार को बैंक पहुंची तो उसे रुपए निकलने का पता चला। महिला ने बैंक में शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही एसपी ऑफिस में शिकायती आवदेन भी दिया है।

नवाब साहब रोड नैंसी सदन में रहने वाली  नीतू वर्मा पत्नी दिनेश वर्मा ने बताया कि उसका खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है। मार्च में उसके खाते में 70 हजार रुपए थे। यह पैसे उसने सेविंग करके इकट्ठा किए थे। रुपए की जरूरत होने पर बुधवार को वह बैंक पहुंची थी। रुपए निकालने की कोशिश की तो खाते में रुपए नहीं होने की जानकारी लगी। जब महिला ने बताया कि उसके खाते में 70 हजार रुपए पड़े हुए थे। बैंक अधिकारियों का कहना था कि उसने यह पैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से टुकड़ों में निकाले हैं। रितु ने बताया कि उसने इनमें से एक भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं किया, इसके बावजूद भी उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए।

पेटीएम के सहारे की गई ठगी
 नीतू वर्मा ने बताया की बैंक कर्मचारियों ने उसे बताया है कि उसके खातों में से यह पैसे पेटीएम एप के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके निकाले गए हैं। खाते में से निकाली जाने वाली राशि एक हजार से लेकर चार हजार रुपए के रूप में हुई है। रितु ने बताया तो उसके खाते में से निकाले गए पैसों का एक भी मैसेज उसके पास नहीं आया, यदि आता तो वह खाते को ब्लॉक करवा देती।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ